दरभंगा, अगस्त 31 -- दरभंगा। डीएमसीएच परिसर की मुख्य सड़क पर रोजाना लग रहा भीषण जाम डॉक्टर और मरीजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। जाम में फंसे वाहनों के हॉर्न की तेज आवाज से सड़क से सटे मेडिसिन आईसीसीयू में भर्ती मरीजों की धड़कने तेज हो जाती है। सड़क किनारे बने फुटपाथ पर अतिक्रमण और आड़े-तिरछे खड़े टेंपू और ई रिक्शा जाम के मुख्य कारण बन रहे हैं। सड़क की जाम से निजात दिलाने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से लगातार गुहार लगाई जा रही है। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों और जाम का कारण बन रहे वाहनों पर कोई करवाई नहीं होने से स्थिति दिन प्रति दिन विकट होती जा रही है। अस्पताल परिसर से गुजरने वाली मुख्य सड़क के किनारे सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, मेडिसिन आईसीसीयू सहित कई विभाग स्थित हैं। जाम के बीच से गुजरते हुए विभागों तक पहुंचने में मरीजों के पसीने छूट जाते हैं...