दरभंगा, नवम्बर 1 -- दरभंगा। गुरुवार की रात से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने जब जीवन को पटरी से उतार दिया है। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से तो राहत मिली, लेकिन शहर की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव ने आवागम में मुश्किलें खड़ी कर दी। शुक्रवार को पूरे दिन जारी बारिश ने मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी। भीगने से मर्ज बढ़ने के डर से बड़ी संख्या में मरीजों ने घर से निकलना मुनासिब नहीं समझा। इस वजह से डीएमसीएच परिसर में पूरे दिन वीरानगी छाई रही। मेडिसिन विभाग परिसर में भीषण जलजमाव की वजह से वार्ड तक पहुंचने में मरीज और उनके परिजनों को घोर मशक्कत करनी पड़ी। डीएमसीएच के विभिन्न विभागों के ओपीडी में रोजाना अमूमन तीन हजार से अधिक मरीज पहुंचते हैं। हालांकि लगातार बारिश होने से सेंट्रल ओपीडी में इलाज के लिए मात्र 660 मरीज ही पहुंचे। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल म...