दरभंगा, मई 18 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में पेयजल की घोर किल्लत से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। वैसे तो भवन में कई जगह नल लगे हैं जहां पेयजल का बोर्ड लगा है, पर बेसिन और स्टैंड पोस्ट में पूरे दिन गंदगी पसरी रहती है। इससे परिजन वहां से पानी लेने में हिचकिचाते हैं। मरीजों के परिजन पहले तो वाटर कूलर की तलाश करते हैं। नहीं मिलने पर चापाकल की तलाश करते हैं। चपाकलों को सूखा देख वे सर्जिकल बिल्डिंग परिसर में सबमर्सिबल बोरिंग से पानी आने का इंतजार करने को मजबूर हो जाते हैं। भवन में पेयजल की किल्लत की वजह से सबमर्सिबल बोरिंग से पानी की आपूर्ति शुरू होने पर वहां बाल्टी और बोतल लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। अलसुबह और शाम को वहां पानी के लिए मरीजों और परिजनों के बीच होड़ मची रहती है। मातृ-शिशु अस्पताल से भी काफी संख्या में परिज...