दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। डीएमसीएच में अब केवल गायनी विभाग में ही महिलाओं को ओपीडी की सुविधा मिलेगी। मातृ-शिशु अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहेगी। सोमवार को गायनी विभाग में ओपीडी की सुविधा शुरू होने से वहां महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। एक जगह इलाज उपलब्ध हो जाने से उन्हें भटकना नहीं पड़ा। मरीजों की सुविधा के लिए वहां पेयजल की व्यवस्था कर दी गई है। इसे सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से नया वॉटर कूलर लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी को देखते हुए ओपीडी में 11 नए पंखों की व्यवस्था की गई है। बता दें कि पूर्व में ओपीडी की व्यवस्था गायनी विभाग के अलावा मातृ-शिशु अस्पताल में की गई थी। मरीजों की अक्सर शिकायत रहती थी कि एमसीएच में संध्याकालीन ओपीडी की सुविधा बीच-बीच में ठप हो जाती थी। इस वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती थी। इसे...