दरभंगा, अप्रैल 17 -- डीएमसीएच में रिक्त पड़े उपाधीक्षक के पद पर डॉ. अमित कुमार झा को तैनात किया गया है। इस सिलसिले में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया था। डॉ. झा गुरुवार को योगदान करेंगे। डॉ. हरेंद्र कुमार के तबादले के बाद से ही उपाधीक्षक का एक पद रिक्त पड़ा था। दूसरे पद पर डॉ. सुरेंद्र कुमार पूर्व से उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं। बुधवार को बातचीत में नए उपाधीक्षक ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में वे काम करेंगे। अधीक्षक के मार्गदर्शन में मरीज हित में वे अपनी सेवा देंगे। साफ सफाई पर विशेष नजर रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...