दरभंगा, जून 23 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में मरीजों का त्वरित इलाज सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार से ट्रायज कक्ष का संचालन शुरू होगा। कक्ष का संचालन होने से आकस्मिक मरीजों को इलाज के लिए संबंधित विभाग में जाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ट्रायज कक्ष में 12 बेड की व्यवस्था कर दी गई है। सभी बेड पर पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की व्यवस्था रहेगी। बेड साइड मॉनिटर, सक्शन मशीन आदि की व्यवस्था कर दी गई है। कक्ष में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, नेत्र और ईएनटी विभाग के पीओडी और एसओडी तैनात रहेंगे। इनके अलावा प्रत्येक पाली में जूनियर रेजिडन व जूनियर डॉक्टरों के अलावा छह नर्सिंग स्टाफ वहां तैनात रहेंगे। ट्रायज कक्ष में आकस्मिक मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अटेंडेंट को पास जारी किया जाएगा। मरीज के रजिस्ट्रेशन के ...