दरभंगा, अगस्त 2 -- दरभंगा। कक्षाओं में उपस्थिति कम रहने और फर्स्ट इंटरनल असेसमेंट में अपेक्षाकृत अंक नहीं लाने पर करिकुलम कमेटी की ओर से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 2022 बैच के 16 छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिए जाने पर शुक्रवार की शाम छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्रों को फॉर्म भरने की इजाजत देने की मांग को लेकर कॉलेज के यूजी छात्रों ने डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में करीब चार घंटे तक इलाज ठप रखा। जूनियर डॉक्टरों ने भी उनकी मांग का समर्थन करते हुए इमरजेंसी विभाग में मरीजों का इलाज बंद कर दिया। इलाज बंद हो जाने से कई गंभीर मरीज इमरजेंसी विभाग परिसर में एंबुलेंस और टेंपू पर पड़े हैं। छात्रों को मनाने के लिए डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी, वरीय चिकित्सक डॉ. संजय झा व डॉ. हरि दामोदर सिंह वहां पहुंचे। हालांकि अपनी मांग प...