दरभंगा, जनवरी 25 -- दरभंगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा ने अपने कार्यालय परिसर में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति सभी नागरिकों की सहभागिता से हमारा लोकतंत्र और भी मजबूत हो सकेगा। उन्होंने सभी से बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की। मौके पर उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार व डॉ. अमित कुमार झा के अलावा नर्सिंग स्टाफ व कर्मी मौजूद थे। गौड़ाबौराम: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने समारोह आयोजित किया। इसमें संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार आदि शामिल थे। कर्मियों ने लिया संकल्प दरभंगा। 16वें राष्ट्रीय मतदा...