दरभंगा, मार्च 7 -- दरभंगा। तीन महीने से भुगतान नहीं होने से आक्रोशित डीएमसीएच में उमंग जीविका के अधीन सफाई का काम करने वाली जीविका दीदियां गुरुवार की सुबह काम छोड़कर पावर ग्रिड विश्राम सदन परिसर में धरने पर बैठ गईं। उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में जमकर प्रदर्शन भी किया। वे अविलंब बकाया राशि के भुगतान की मांग कर रही थीं। उनके कड़े तेवर देख उमंग जीविका के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। उनकी ओर से काम बंद करने से डीएमसीएच में साफ-सफाई व्यवस्था के पूरी तरह चरमराने की आशंका को देखते हुए मान मनौअल का प्रयास शुरू किया गया। जीविका दीदियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अविलंब भुगतान नहीं किया जाता है तो वे शुक्रवार से हड़ताल पर चली जाएंगी। दोनों पक्षों के बीच वार्ता के दौरान उन्हें फिलहाल एक महीने का मेहनताना देने का आश्वासन दिया गया। बकाया राशि भ...