दरभंगा, मई 22 -- डीएमसीएच में करीब तीन महीने से प्रसूताओं को जननी बाल सुरक्षा (जबासु) योजना की राशि नहीं मिली है। लाभार्थी राशि आने की उम्मीद में बार-बार अपने बैंक खाते को चेक करते हैं। खाते में राशि के ट्रांसफर नहीं होने की जानकारी मिलने पर वे मायूस हो जाती हैं। ये सोचकर कि योजना की राशि उन्हें मिल जाती तो वे उनके अलावा उनके नवजात के पोषण में काम आ जाती। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने एवं मातृ- शिशु दर में कमी लाने के मकसद से गरीब और लाचार परिवारों को सरकार की ओर से 1600 रुपए दिए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार एक मार्च के बाद से ही लाभार्थियों का भुगतान लंबित है। भुगतान लंबित रहने से पांच सौ से अधिक लाभार्थियों को राशि खाते में ट्रांसफर होने का बेसब्री से इंतजार है। कुछ प्रसूताओं के पति तो राशि के लिए कई बार डीएमसीएच का चक्कर भी लगा चुके हैं...