दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा। तापमान के गिरने के बावजूद डीएमसीएच में अभी तक मरीजों के लिए उपलब्ध कंबल विभिन्न विभागों में आलमीरा में बंद पड़े हैं। सुबह और रात को अब काफी ठंड पड़ने लगी है। घर से मंगाए गए कंवल और चादरों के सहारे बीमार मरीज रात काटने को मजबूर हैं। सोमवार को ऑर्थोपेडिक, सर्जरी, गायनी, एमसीएच, ईएनटी, क्रिटिकल केयर यूनिट, मेडिसिन विभाग आदि का जायजा लेने के दौरान कहीं भी मरीजों के बेड पर अस्पताल के कंबल नजर नहीं आए। जो नए मरीज पहुंच रहे थे, पीछे-पीछे उनके परिजन हाथ में चादर, खेनरा आदि लेकर चल रहे थे। बेड पर साफ चादर तो बिछाई जा रही थीं, लेकिन उन्हें कंबल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। सोमवार की देर शाम मेडिसिन विभाग का जायजा लेने के दौरान मरीज घर से लाए गए ओढ़ना में लिपटे दिखे। इलाजरत वृद्ध कर पतोहु सतीघाट निवासी उर्मिला देवी ने बत...