साहिबगंज, मई 10 -- साहिबगंज। मालदा मंडल के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन व झरना कॉलोनी स्थित डीएमयू शेड का निरीक्षण किया। प्रभारी डीआरएम डीएमयू शेड में निरीक्षण के दौरान ट्रेनों के रख-रखाव के बारे में रेलकर्मियों से आवश्यक जानकारी हासिल की। डीएमयू शेड में ट्रेनों की कोच मेंटेनेंस को लेकर भी जानकारी हासिल किए। उन्होंने कहा कि अब यहां कोच की संख्या बढ़ेगी। इसके लिए तैयारी का अवलोकन किया जा रहा है। मेंटेनेंस व रख-रखाव में सुविधा बढ़ाने की भी बात कही गई है। इधर, रेलवे स्टेशन स्थित बन रहे अमृत भारत योजना के तहत कार्य का जायजा लिया । इस दौरान पार्सल कार्यालय, प्रथम श्रेणी प्रतिक्षायल का जायजा लेते हुए यात्रियों सुविधाओं के बारे में स्टेशन प्रबधंक हर्षराज पाठक से आवश्यक जानकारी ली। सामान्य प्रतिक्षायल जल्द से जल्द ...