साहिबगंज, अगस्त 3 -- साहिबगंज। मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शनिवार की शाम साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वे अपने विशेष सैलून से यहां पहुंचे थे। उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्य का जायजा लिया। अमृत भारत के तहत बने शेड से पानी टपकने, जल जमाव, गंदगी सहित कई खामियां पाये जाने पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकारा। पानी रिसाव की समस्या को जल्द दुरूस्त करने का निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी। स्टेशन सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने यात्री सुविधाओं की जानकारी लेते जरुरी सुझाव करने को कहा। इसके अलावा डीआरएम ने आरक्षण टिकट काउंटर, अनारक्षित टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय, फुट ओवर ब्रिज, पेयजल की सुविधा आदि का जायजा लिया। डीआरएम ने बताया की डीएमयू म...