समस्तीपुर, जून 3 -- रोसड़ा। सोमवार को जेईई एडवांस 2025 का रिजल्ट जारी होते ही डीएमपी होली मिशन स्कूल में जश्न का माहौल बना रहा। स्कूल के छात्र अभिषेक ठाकुर ने जेईई एडवांस 2025 में सफलता हासिल की है। सेदुखा सादीपुर निवासी चंद्रकांत ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर ने सीआरएल रैंक 23598 प्राप्त किया है, जबकि सामान्य ईडब्ल्यूएस में 3383 वां रैंक हासिल किया है। अपने छात्र की सफलता पर विद्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है। वहीं अभिषेक के परिवारजनों में भी खुशियां छाई हुई है । इस खुशी के मौके पर परिवार के सदस्यों ने अभिषेक को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया व बधाइयां दी। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। अभिषेक का कहना है कि सफलता के लिए सेल्फ स्टडी काफी आवश्यक है। उसने बताया कि उसकी प्राइमरी से 12 वीं तक की शिक्षा ...