बहराइच, फरवरी 18 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में 11 केंद्रों पर चल रही मदरसा बोर्ड की परीक्षा के दोनों पालियों में 1418 परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी है। दूसरे दिन 509 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बनाई है। लगातार परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने का ग्राफ बढ़ रहा है। नकलविहीन परीक्षा को लेकर डीएमओ की टीम ने फखरपुर समेत कई केंद्रों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने कई परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का आसपास के परीक्षार्थियों की कॉपियों से भी मिलान किया। कहा कि शुचितापूर्ण परीक्षा शासन व प्रशासन की प्रतिबद्धता है। किसी भी दशा में नकल नहीं होनी चाहिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने फखरपुर ब्लॉक के कई परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। हर कक्ष का निरीक्षण कर प्रवेश पत्रों से परीक्षार्थियों का मिलान भी ...