लोहरदगा, मार्च 1 -- लोहरदगा,संवाददाता लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन जो ऊपर पाट( नेतरहाट प्लोटो) एवं सेरेगदाग, विमरला से होता है, उसमें गुमला जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है। मनमानी तरीके से ट्रक मालिकों को परेशान किया जा रहा है। जिला खनन पदाधिकारी गुमला का कहना है कि पहाड़ से लेकर लोहरदगा हेसल एवं टोरी, रिचूघूटा अनलोडिंग साइडिंग स्टेशनों तक तक लगभग 100 किलोमीटर की दूरी 4 घंटा में तय किया जाए एवं 150 से 200 किलोमीटर की दूरी पांच से छह घंटे में तय नहीं करने पर केस किया जा रहा है। ड्राइवर और ट्रक मालिकों को जेल भेजा जा रहा है और जरा सी देरी होने पर 50 से 60 हजार रुपए या फाइन काटा जा रहा है। जबकि पहाड़ से लेकर अनलोडिंग स...