रामगढ़, मई 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डायरेक्टर माइंस सेफ्टी अजीत कुमार ने गुरुवार को गिद्दी ए परियोजना के दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया है। डीएमएस अजीत कुमार के साथ डीडीएमएस एजाज अहमद भी थे। डीएमएस गिद्दी ए परियोजना के हॉलपेक (डंपर) के चपेट में आने से ओवरमैन जय कुंअर यादव के मौत वाले स्थल पर गए और निरीक्षण किया। इसके बाद घटना के संबंध में परियोजना के अधिकारियों से पूछताछ किया। साथ ही दुर्घटना वाले हॉलपेक को चलवा कर जांच किया। इसके बाद परियोजना के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर वापस चले गए। इस दौरान अरगड्डा जीएम एसके झा, गिद्दी परियोजना के प्रभारी पीओ सतीश कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बता दें रविवार की रात्रि में ड्यूटी में ओवरमैन जय कुंअर यादव के डंपर के चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई थी।

हिंदी हिन...