आरा, जून 24 -- -सोन किनारे बालू घाटों के पास बनेंगे शेड, शहरी क्षेत्र में जीविका मार्ट का होगा निर्माण -पुस्तकालय और ग्राम संगठन भवन का निर्माण होगा सीएचसी में चारदिवारी का कार्य आरा, एक संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक हुई। बैठक में डीएमएफ मद से कई विकाश कार्यों को पूरा कराने पर सहमति बनी। डीएम ने जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) मद से चयनित योजनओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, उसका क्रियान्वयन करा जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला खनिज निधि से जिन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा कराने पर सहमती बनी है, उनमें जिले के सोन किनारे बालू घाटों के पास स्थलों का चयन कर बैठने योग्य शेड का निर्माण और सोलर लाइट का अधिष्ठा...