सहरसा, मई 20 -- सहरसा। डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउंडेशन यानी डीएमएफ 2 प्रतिशत रायल्टी राशि प्राप्त कर राशि जमा की जाती है। पिछले वर्ष बालू मद एवं ईंट भट्टा मद में 4 लाख 93 लाख सहित अबतक लगभग 16 लाख राजस्व प्राप्ति हुई है। डीएमएफ की राशि से विभिन्न कारणों से प्रभावित लोगों की मदद के मद में सुरक्षित रखा जाता है। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) तहत इस कार्यक्रम का उद्देश्य डीएमएफ द्वारा उत्पन्न धन की मदद से खनन संबंधी कार्यों से प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के कल्याण के लिए काम करना है। जानकारी अनुसार जिला खनिज फाउंडेशन यानी डीएमएफ गैर-लाभकारी ट्रस्ट हैं जिनका गठन खान और खनिज विकास और विनियमन, एमडीआर तहत खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों के हित और लाभ में काम करने के उद्देश्य से किया गया है। इसका संच...