आरा, नवम्बर 27 -- -मुख्य बाजारों पर फल-सब्जी की दुकानों के लिए बनेगा अलग वेंडिग जोन, जाम से मिलेगी राहत -खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने की कार्यों की समीक्षा, संबंधित पदाधिकारी को दिया निर्देश आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में की गई। बैठक में डीएम ने जिला खनिज फाउंडेशन मद (डीएमएफ) से चयनित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जीविका और कल्याण से संबंधित पूर्व में स्वीकृत योजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान जिले के मुख्य बाजारों में लगने वाली जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने को लेकर स...