भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला खनन फाउंडेशन (डीएमएफ) का खजाना भर रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में खनन की रॉयल्टी के हिस्से से 24.26 लाख रुपये फंड में जमा हुआ। इसका खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। इस मद की राशि से सामुदायिक विकास किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया कि इस फंड में बीते वित्तीय साल 2022-23 में 30.86 लाख रुपये शेष थे। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 24.21 लाख रुपये से भगवान पुस्तकालय का जीर्णोद्धार भी किया गया है। इस साल हुई बढ़ोतरी के बाद फंड 55.07 लाख रुपये का हो गया है। इसमें चालू वित्तीय वर्ष में कई स्कूलों में करीब 55 नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्यों पर भी राशि खर्च होने की संभावना है। बता दें कि डीएमएफ के सृजन से भागलपुर में खनिज उत्खनन से मिली रॉयल्टी का निर्धारित हिस्सा फाउंडेशन क...