साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- बरहरवा, प्रतिनिधि। पाकुड़ विधायक निसात आलम ने बुधवार को साहिबगंज के डीसी हेमंत सती को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा प्रखंड में आवश्यक 13 योजनाओं का क्रियान्वयन डीएमएफटी फंड से कराने की अनुशंसा की है। विधायक ने अपने पत्र में बताया कि बरहरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनहित से जुड़ी कई आधारभूत योजनाएं अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने जिन योजनाओं को शामिल किया है, उनमें डोमपाड़ा गांव में अख्तारूल के घर से पूजा घर होते हुए मुख्य सड़क तक पीसीसी पथ का निर्माण, पलाशबोना में उस्मान शेख के तालाब में रास्ता बचाव के लिए गार्डवाल, सातगाछी में नसीरुद्दीन शेख के तालाब में स्कूल बचाव के लिए गार्डवाल तथा विशनपुर पंचायत के ग्राम पुरुलियाडांगा में गुमानी नदी से सहानबन्ना पोखर तक सिंचाई नाला का जीर्णोद्धार शामिल है। आगलोई में...