चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- गोईलकेरा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिले में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से 136 एमपीडब्ल्यू का चयन किया गया है। सिविल सर्जन द्वारा बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं की जिले के विभिन्न प्रखंडों में योगदान कराते हुए कार्य लेने का निर्देश जारी किया गया है। बंदगांव प्रखंड में 19, चक्रधरपुर में 10, गोइलकेरा में 8, जगन्नाथपुर में 6, झींकपानी में 7, खूंटपानी में 4, कुमारडूंगी में 4, मझगांव में 3, मंझारी में 14, मनोहरपुर में 14, नोवामुंडी में 8, सदर प्रखंड में 3, सोनुआ में 6 और टौंटो में 29 एमपीडब्ल्यू नियुक्त किए गए हैं। प्रखंडों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहले से नियुक्त एमपीडब्ल्यू मुख्य रूप से वेक्टर बोर्न डिजीज (वीबीडी) से संबंधित कार्य में संलग्न हैं। नए नियुक्त किए गए एमपीडब्ल्यू से स्वस...