बोकारो, सितम्बर 17 -- बोकारो प्रतिनिधि। आजसू पार्टी बोकारो जिला कमेटी की ओर से मंगलवार को जिले में विभिन्न विभागीय भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई। बोकारो हवाई अड्डा से बोकारो डीसी कार्यालय तक रैली पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान आजसू नेताओं ने डीएमएफटी घोटाला सहित अन्य में जांच के साथ कार्रवाई की मांग किया। अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से शीघ्र कार्रवाई नहीं किया गया तो आगे आजसू की ओर से आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा कि समय-समय पर समाचार पत्रों और जनमानस के माध्यम से कई गंभीर घोटाले प्रकाश में आया है। लेकिन जिला प्रशासन अभी तक ठोस कदम उठाने में विफल रही है। रैली के बाद आजसू प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो डीसी को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मुद्दे जिन पर...