साहिबगंज, अगस्त 29 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद एवं नीति आयोग सहित अन्य मद से संचालित योजना कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में एसपी अमित कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के तहत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने पर विशेष जोर दिया। बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल, असैनिक शल्य चिकित्सा, नगर परिषद एवं समेकित जनजातीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की गहन चर्चा की गई। मौके पर सदर अस्पताल में ...