जामताड़ा, नवम्बर 8 -- डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की डीसी में की समीक्षा, दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति (डीएमएफटी) की बैठक आयोजित की गई।जिसमें डीसी ने जिला में डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं में विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के चयन में प्रायोरिटी एवं नन प्रायोरिटी कैटिगरी में प्रस्ताव दें। वहीं डीएमएफटी मद से संचालित पूर्व की वैसी सभी योजनाएं जिसे ग्राम सभा से पारित नहीं कराया गया है, उन सभी को विशेष ग्राम सभा आयोजित कराकर घटनोत्तर स्वीकृति हेतु समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही विशेष ग्राम सभा आयोजन की सूचना आयोजन से एक सप्ताह पूर्व स्थान...