रामगढ़, दिसम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। डीएमएफटी मद से गांधी चौक में शुक्रवार को तोरण द्वार का निर्माण रहा था। जिसे पथ निर्माण विभाग ने रोकवा दिया है। इसके पीछे निर्माण स्थल पर एक्सीडेंट जोन बनने का तर्क है। साथ ही संवेदक को तोरण द्वार के लिए खुदाई किए गए जगह को अविलंब भरने का निर्देश दिया गया है। इधर अधिकारियों के निर्देश के बाद ठेकेदार ने खुदाई किए गए जगह को अविलंब भर भरा। बताया जाता है कि लघु सिंचाई विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया की हुई थी। जिसके तहत करीब 20 लाख रुपए की लागत से गांधी चौक में तोरण द्वारा के साथ ही मुक्तिधाम में जेनेरेटर रूम, पीसीसी पथ का निर्माण होना था। इसे लेकर योजना का शिलान्यास 30 जनवरी 2025 को हुआ। इसे छह माह में पूर्ण कर लिया जाना था। लेकिन 11 माह के बाद कार्य आरंभ किया गया। पथ निर्माण विभाग के अनुसार वहां...