रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। खनन प्रभावित क्षेत्रों में जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के फंड का उपयोग निर्धारित निर्देश के विरुद्ध किए जाने पर झारखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वित्त विभाग को निर्देश दिया गया है कि डीएमएफटी की राशि से स्वीकृत एवं व्यय की गई योजनाओं की गहन जांच की जाए। पहले चरण में धनबाद, चाईबासा, चतरा, रामगढ़ और पलामू जिलों में जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग की पांच टीम गठित करने का निर्देश वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने प्रधान सचिव को दिया है। कमेटी दो माह के भीतर रिपोर्ट सौपेंगी। सरकार का निर्देश है कि डीएमएफटी फंड का उपयोग केवल उन्हीं परियोजनाओं में हो, जिनसे खनन प्रभावित लोगों का प्रत्यक्ष लाभ सुनिश्चित हो। राज्य सरकार ने वित्त विभाग को यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक...