धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, गंगेश गुंजन धनबाद में दूसरे सरकारी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द ही अपना भवन बनेगा। डीसी आदित्य रंजन की पहल पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सर्वे कराया गया। इस सर्वे में उन भवनों की सूची तैयार की गई, जो या तो किराए के भवन या फिर पंचायत भवन समेत दूसरे सरकारी भवनों में चल रहे हैं। जिले में 944 ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र चिह्नित किए गए हैं। अब इन आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना नया भवन बनाया जाएगा। डीसी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्र के नए भवन के लिए सीओ को कम से कम पांच डिसमिल जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। डीसी के पत्र के बाद नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवनों की तलाश शुरू हो गई है। सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवनों के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं। ...