रांची, सितम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट फंड के दुरुपयोग को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यदि डीएमएफटी फंड से मुख्यालय में स्वीमिंग पूल बनेंगे तो पर्यावरण की नकली चिंता करना बेकार है। सुदिव्य बुधवार को टास्क फोर्स-सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन, यूएनडीपी इंडिया और सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) द्वारा रेडिशन ब्लू में हुई कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम उत्खनन के लिए जमीनें मुहैया कराते हैं और कंपनसेटरी फॉरेस्ट के नाम पर वृक्षारोपण भी करते हैं, लेकिन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट कहती है कि झारखंड में वन आच्छादन लगातार घट रहा है। यदि कंपनसेटरी फॉरेस्ट के बावजूद हम वन क्षेत्र को यथावत रखने में सक्षम नही...