साहिबगंज, नवम्बर 26 -- डीएमएफटी फंड से सात करोड़ से बनेगी मदनशाही जानेवाली सड़क: डीसी साहिबगंज। शहर के साक्षरता चौक से सकरीगली तक एनएच 80 के जर्जर हिस्से का शीघ्र निर्माण होगा। इस मार्ग पर खासकर मदनशाही के पास सड़क बेहद जर्जर हो जाने से आने दिन हादसे होते हैं। बरसात में सड़क पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढों में पानी जमा हो जाने से आवागमन मुश्किल हो जाता है। डीसी हेमंत सती ने बुधवार को इस संवाददाता को बताया कि जिला मुख्यालय के साक्षरता चौक से थोड़ा आगे से सकरीगली तक करीब 3.5 किमी सड़क जर्जर रहने से जनहित में उसे डीएमएफटी मद से निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। यह सड़क मूल रूप से एनएच की है। लिहाजा एनएच विभाग से एनओसी लेकर अब डीएमएफटी मद से सात करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय आने के लिए यह एकमात्र प्रमुख सड़क...