हजारीबाग, नवम्बर 19 -- हजारीबाग , हमारे प्रतिनिधि । जिले में डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फ़ाउंडेशन ट्रस्ट) फंड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और जालसाजी के गंभीर आरोप उभरकर सामने आए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कांड संख्या 339/25 दर्ज की गई है। मामला अब कोर्ट की दहलीज तक पहुंच चुका है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में यह मामला जालसाजी और फंड के दुरुपयोग से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी ने चल रही जांच का हवाला देते हुए किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इ्रंकार कर दिया। विदित हो कि पिछले कई वर्षों से डीएमएफटी फंड के नाम पर विकास य...