बोकारो, जून 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन बोकारो व डीएमएफटी फंड के सहयोग से रियल स्कॉलर सोसाइटी द्वारा बांधड़ीह, बिजोलिया मोड़ के समीप एक नया फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण संस्थान खोला जा रहा है। इस संस्थान में क्षेत्र की गरीब व पिछड़ी महिलाओं व बच्चियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। संस्थान का उद्घाटन मंगलवार को जिला परियोजना अधिकारी राज कुमार शर्मा ने किया। संस्था के अध्यक्ष आसिफ इकबाल ने बताया कि यह बोकारो जिला का पहला सेंटर है, आने वाले दिनों में बोकारो के आठ प्रखंडो में 16 इस तरह की फैशन डिजाइनिंग संस्थान खोली जाएगी। इस मौके पर प्रो. ऐनुल अंसारी, रविन्द्र कुमार, ललित, विनय कुमार, इस्लाम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...