साहिबगंज, जून 23 -- साहिबगंज। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति की बैठक सोमवार को यहां डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, संपर्क पथ, स्वच्छता व आजीविका संवर्द्धन से संबंधित योजनाएं प्रमुख थीं। समिति ने जनहित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी। इससे पहले जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई। बैठक में एसपी अमित कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति, व्यय की प्रगति, निर्माणाधीन कार्यों क...