बोकारो, अगस्त 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के अध्यक्ष अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएमएफटी अनाबद्ध से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी से जिस भी विभाग का कार्य होगा उन विभाग के पदाधिकारी उस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी होंगे। समय पर कार्य पूर्णता की जिम्मेदारी उसी पदाधिकारी की होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को टीम वर्क के रूप में कार्य संपादित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि डीएमएफटी के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें। उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसियों को जिले में संचालित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क व अन्य जनकल्याणकारी ...