हजारीबाग, मई 14 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। समाजसेवी मनोज गुप्ता ने कहा कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोई सूचना नहीं देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त ये एम्बुलेंस 25 लाख की है। जिसे जुलाई 2022 में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दिया गया है। जिसका न जेएच02 बीएच-0154 है। इस एम्बुलेंस के लॉगबुक में तीन चालक दर्ज है और वाहन एक है, खुले में खड़ी रहती है, वह जब भी वहां गए तो एक ही स्थान पर गाड़ी लगी हुई पायी गयी। उन्होंने अधीक्षक से सूचना अधिकार के तहत कई जानकारी मांगी थी। उनमे से एक कि अभी तक इस एंबुलेंस से कितने लोगों को क्या सेवा दी गयी है। इस संबंध में जब उनके तरफ से महीनों बीत जाने के बाद भी कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ तो हमने अपीलीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य ...