धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद उत्सव भवन में गांव की सरकार विषय पर बैठक हुई। अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने की। बैठक का संचालन तोपचांची प्रमुख आनंद कुमार ने किया। जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि डीएमएफटी फंड की योजनाओं में पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी की जा रही है। इसका विरोध किया जाएगा। बैठक का मुख्य एजेंडा वित्तीय वर्ष 2024-25 की बकाया राशि के भुगतान को लेकर था। अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों और सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से एकजुट संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने एकमत होकर कहा कि वे अपने अधिकारों और पंचायत व्यवस्था की मजबूती के लिए हरसंभव संघर्ष करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...