बोकारो, सितम्बर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधकीय समिति के अधिकारियों की बैठक गोपनीय कार्यालय कक्ष में की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरिवंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी कोषांग प्रभाष दत्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम व जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डीएमएफटी मद से होने वाले व्यय की प्राथमिकता तय की जायेगी। इस क्रम में खनन प्रभावित क्षेत्र को लाल क्षेत्र (रेड जोन) व सामान्य क्षेत्र को नारंगी क्षेत्र (ऑरेनज जोन) के रूप में वर्गीकृत कर कार्यान्वयन किया जायेगा। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-...