रामगढ़, नवम्बर 13 -- रामगढ़, अंकित कुमार। जिला के विकास में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की मद का महत्वपूर्ण योगदान है। डीएमएफटी मद में प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए खनन प्रभावित जिलों को दिए जाते हैं। इससे विकास का खाका खिंचने में जिला को सहूलियत होती है। जिला का भ्रमण किया जाए तो अधिकांश योजनाएं डीएमएफटी से संचालित दिखेगी। इस महत्वपूर्ण कमेटी से पंचायती राज की सबसे बड़ी जनप्रतिनिधि जिला परिषद अध्यक्ष और खनन प्रभावित क्षेत्र के प्रमुख को बाहर कर दिया गया है। करीब पांच दिन पूर्व छह नवंबर को हुए डीएमएफटी की बैठक में भी जिला परिषद रामगढ़ अध्यक्ष सहित खनन प्रभावित क्षेत्र के प्रमुख नहीं दिखे थे। इस कारण वे अपने-अपने क्षेत्र की योजनाओं का अनुशंसा डीएमएफटी के समक्ष नहीं कर सकें। जबकि पूर्व की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, खनन प्रभावित क्षेत्र...