बोकारो, जुलाई 15 -- बोकारो। मंगलवार को गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत संचालित व प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार व डीएमएफटी प्रभारी प्रभाष दत्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि डीएमएफटी की एनुअल एक्शन प्लान शीघ्र तैयार की जाए ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास व बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कार्य योजना जमीनी आवश्यकताओं पर आधारित होनी चाहिए। बैठक में उपायुक्त ने यह स्पष्ट किया कि पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की नियमित प्रगति की समीक्षा व भौतिक जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किय...