सराईकेला, दिसम्बर 12 -- डीएमएफटी और जिला अनाबद्ध निधि से वित्त पोषित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की हुई विस्तृत समीक्षा डीएमएफटी और जिला अनाबद्ध निधि से वित्त पोषित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की हुई विस्तृत समीक्षा -डीसी ने सभी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि योजना वार प्रगति अद्यतन रूप से उपलब्ध कराएं सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीसी नीतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को डीएमएफटी और जिला अनाबद्ध निधि से वित्त पोषित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। डीसी ने पूर्व दिए गए निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति क...