गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा पलट गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जनपद मेरठ स्थित कस्बा किठोर निवासी मोहम्मद अनस बुधवार रात करीब 12 बजे कार द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए मेरठ आ रहे थे। जैसे ही वह भोजपुर स्थित गांव कलछीना के समीप पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद डीएमई पर यातायात बाधित हो गया और कार चालक अनस गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिग टीम के चमन प्रजापति आदि ने रेस्क्यू कर अनस को कार से निकाला और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि त...