नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली मेट्रो ने स्वतंत्रता सेनानी वा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस के वर्ष भर चलने वाले समारोह का समापन किया। डीएमआरसी ने अपने आदिवासी कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया और इसके बाद बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्षों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और अन्य प्रतिभागियों को भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि समारोह के तहत अपने आदिवासी कर्मचारियों को समर्पित कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालने के लिए एक शिक्षा एवं कौशल विकास व्याख्यान हुआ। इसके अलावा देश भर के आदिवासी बच्चों के लिए एक विशेष ट्रेन यात्रा का आयोजन किया गया, जिससे...