देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। शैक्षिक सत्र 2025-26 में ग्रीष्मावकाश उपरांत मंगलवार को विद्यालय खुल गए। वहीं स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ विकास भवन परिसर से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना ही हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कि श्रम का कोई विकल्प नहीं होता और मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान द्वितीय चरण का मुख्य उद्द...