उरई, दिसम्बर 3 -- कोंच। डीएम और एसपी ने नगर में संचालित शेल्टर होम और कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। यहां डीएम ने शेल्टर होम में बेसहारा लोगों के ठहरने के इंतजाम को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश। इसके अलावा कान्हा गोशाला में गोवंशों को गुड़ चना खिलाया। बुधवार देर शाम डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोंच में कान्हा गोशाला का निरीक्षण करते हुए वहां गोवंश को गुड़ चना खिलाया और अधिनस्थों को निर्देश दिए कि गोवंश को सर्दी से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाए। समय-समय पर गोवंश का स्वास्थ्य चेकअप कराया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय शेल्टर होम पहुंचे और वहां बेसहारा लोगों के ठहरने की व्यवस्था को परखा। उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे भी देखे। वहां पर सब कुछ सही मिला। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ परमेश्वर प्रसाद,चेयरम...