संभल, नवम्बर 28 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैसिंया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने गुरुवार की शाम जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परिसर में मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और तैनात सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। न्यायालय परिसर के विभिन्न प्रवेश द्वारों, सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेडिंग व्यवस्था , न्यायिक अभिरक्षा वाहन और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...