उरई, जनवरी 1 -- उरई, संवाददाता। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नववर्ष के अवसर पर जिला अस्पताल उरई में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए 25 क्षय रोगियों को पोषण आहार किट वितरित की। जिलाधिकारी ने सभी टीबी मरीजों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। यह एक साधारण बीमारी है, जिसका उपचार नियमित दवा, पौष्टिक आहार एवं पूर्ण अवधि तक इलाज लेने से पूरी तरह संभव है। उन्होंने रोगियों से अपील की कि वे बिना किसी भय या संकोच के इलाज पूरा करें और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों। जिलाधिकारी ने जनपद में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए ...