हापुड़, मई 4 -- हापुड़ संवाददाता। नीट परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने जनपद के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार की शाम को डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ नीट परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को परीक्षा सकुशल नकलविहीन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्देश दिए कि शासन के आदेशों का शत प्रतिशत पालन होना चाहिए। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...