बिजनौर, जून 3 -- हादसे के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों को देखने के लिए डीएम, एसपी, सीएमओ व मेडिकल प्राचार्या पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों से घटना की जानकारी ली और उनका हाल मालूम किया। सोमवार दोपहर डीएम जसजीत कौर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने मेडिकल प्राचार्या डा. उर्मिला कार्या व एसडीएम सदर अवनीश कुमार के साथ इमरजेंसी वार्ड में भर्ती घायलों से घटना की जानकारी ली। डीएम ने घायलों से उनका हाल पूछा। डीएम ने चिकित्सकों से घायल मजदूरों के बारे में जानकारी की। काफी देर बाद एसपी अभिषेक झा भी मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। --- डीएम बोली जांच के बाद होगी कंपनी ब्लैकलिस्टेड डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। अधिकारियों को गुमराह करने पर कं...