मेरठ, अप्रैल 30 -- डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के साथ सोमवार को कृषि विश्वविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना परिसर का निरीक्षण किया। सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए। बैरिकेडिंग आदि को दुरुस्त करने को कहा। स्ट्रांग रूम के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया जहां 24 घंटे मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। डीएम, एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था 24 घंटे रहे कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। डीएम दीपक मीणा ने कृषि विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रुम और मतगणना परिसर के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ वहां साफ-सफाई, पीने का पानी, शौचालय, बैठने की व्यवस्था आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह,नगर स्वास...